Published :
Follow Us
4th Grade Form and Cut off Marks

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी भर्ती में लगातार आवेदन जमा हो रहे हैं और जितने अधिक उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उतना ही अधिक कंपटीशन रहेगा जिससे राजस्थान फोर्थ ग्रेड कट ऑफ मार्क्स भी बढ़ेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपने तैयारी को अधिक समय देना चाहिए।

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है एक बार फिर से rajasthan4thgrade.com पर। इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में कुल कितने भरे गए हैं और राजस्थान फोर्थ ग्रेड कट ऑफ मार्क्स क्या रहने वाले हैं? तो आईए जानते हैं।

चतुर्थ श्रेणी भर्ती में कुल कितने फॉर्म भरे गए?

आप सभी को पता होगा कि राजस्थान फोर्थ क्लास भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ भाग चन्द बधाल जी की ओर से अभी तक 4th Grade Bharti Total Form Fill Up की सूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए 20.50 लाख फॉर्म भरे जा चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 75000 आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं।

चतुर्थ श्रेणी भर्ती फॉर्म भरने में ओटीपी की शिकायत

आवेदन फॉर्म भरते समय काफी विद्यार्थियों को ओटीपी भरने की समस्या आ रही थी जिसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सूचना मिलते ही OTP में आने वाली समस्या को सुधारने का प्रयास किया गया और अब सभी विद्यार्थी बिना OTP के आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

वे अभ्यर्थी जो चतुर्थ श्रेणी भर्ती प्रक्रिया के Final Submit चरण में OTP प्राप्त न होने की समस्या का सामना कर रहे हैं, वे OTP फ़ील्ड में 0 (शून्य) अंक प्रविष्ट कर फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट कर सकते हैं।

Rajasthan 4th Grade Cut-Off Marks (Expected)

आप सभी को पता होगा कि राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। कहीं छात्र-छात्राओं के मन में सवाल होगा कि राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होंगे? या राजस्थान 4th ग्रेड की कट ऑफ कितनी जाएगी? या 4th ग्रेड की नौकरी के लिए कितने नंबर लाने होंगे?

नीचे दिए गए तालिका में हमने राजस्थान फोर्थ ग्रेड कैटिगरी वाइज कट ऑफ दी है जो की एक अनुमानित कट ऑफ है।

CategoryExpected Cut-Off Marks out of 120
General (UR)80-90
Other Backward Class (OBC)80-87
EWS75-80
Scheduled Caste (SC)73-80
Scheduled Tribe (ST)72-89

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp
Telegram
Telegram