Published :
Follow Us

Village Development Officer (VDO) Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कुल 850 पदों पर जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के साथ ही राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस भी जारी कर दिया है।

राजस्थान विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर की परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी के लिए यहां से राजस्थान VDO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देख सकते है। सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पीडीएफ का लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan VDO Syllabus 2025: Highlight

EventOverview
Exam NameRajasthan VDO Exam 2025
Mode of ExamOffline
Total Post850 Post
Exam Date31 August 2025
Negative Marking1/3 Marks
Exam Duration3 Hours
Selection ProcessWritten Exam ,
ArticleRajasthan VDO Syllabus 2025
Recruitment Update new gif iconClick Here

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। परीक्षा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र 200 अंक का होगा जिसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रचार के होंगे। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अभी से ही यहां दिए गए राजस्थान VDO सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी शुरू कर दे।

Rajasthan VDO Exam Pattern 2025

क्र.विषय का नामप्रश्नों संख्याअंक
1सामान्य ज्ञान (सामान्य हिंदी, अंग्रेजी)_50
2गणित_30
3सामान्य ज्ञान (India + Current)_20
4भूगोल और प्राकृतिक संसाधन_20
5राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन_20
6राजस्थान का इतिहास और संस्कृति_30
7बेसिक कंप्यूटर_10
कुल160200
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
  • सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
  • परीक्षा प्रश्न पत्र कुल 200 अंक का होगा।

Gram Vikas Adhikari Syllabus in Hindi

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती सिलेबस में सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास, राजस्थान संस्कृत में राजस्थान इतिहास और बेसिक कंप्यूटर विषय सम्मिलित किए गए जिसका टॉपिक वाइज सिलेबस निम्न प्रकार से है-

  • संधि एवं संधि विच्छेद,
  • समास,
  • उपसर्ग प्रत्यय,
  • पर्यावाची तथा विलोम शब्द,
  • शब्द-युग्म का अर्थभेद,
  • एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द,
  • शब्द शुद्धि,
  • वाक्य-शुद्धि.
  • मुहावरे,
  • लोकोक्तियां,
  • पारिभाषिक शब्दावली ।

(ब) अंग्रेजी-अंक-20

  • Questions based on Grammar (Sr. Secondary Exam level) Questions (Multipurpose choice) based on Paragraph
  • दशमलव एवं भिन्न,
  • प्रतिशत,
  • अनुपात एवं समानुपात,
  • औसत,
  • ब्याज,
  • लाभ-हानि,
  • छूट परिमिति,
  • समय एवं दूरी,
  • अनुपात एवं समय,
  • साझा,
  • किश्तों में भुगतान,
  • चक्रवृद्धि ब्याज,
  • वृद्धि एवं हास दर,
  • बहुपद के गुणन खण्ड,
  • बहुपदों के महत्तग,
  • समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य,
  • दो चरों वाले रैखिक समीकरण,
  • केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप,
  • माध्य विचलन,
  • चतुर्भुज,
  • वृत,
  • चाप और उसके द्वारा अन्तरित कोण,
  • ज्यामितीय रचनाएँ ।

(अ) सम सामायिक घटनायें- अंक 10

  • अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें तथा उनसे संबंधित संगठन, संस्थायें एवं व्यक्तित्व ।

(ब) सामान्य विज्ञान- अंक 10

सामान्य विज्ञान के ये प्रश्न जो दिन प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर अधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हों। इन प्रश्नों में ऐसे प्रश्न भी शामिल होंगे जिससे परीक्षार्थी की इलेक्ट्रोनिक्स, दूर संचार, सेटेलाईट, और उसी प्रकार के दूसरे मुददों पर ज्ञान की परख की जा सके ।

  • संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड, महाद्वीप
  • भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (इकोलॉजी)
  • राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य, मौसम, वनस्पति, मिट्टी के प्रकार, भौगोलिक क्षेत्र, मानव संसाधन, जनसंख्या की समस्याये, बेरोजगारी, गरीबी, अकाल व सूखा, बढत्ता हुआ रेगिस्तान
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन- खनिज व खान, वन, भूमि, पानी, पशु राम्पदा, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण, उर्जा समस्यायें, उर्जा के परम्परागत एवं गैर परम्परागत स्त्रोत ।
  • राजस्थान की खाय व व्यावसायिक फसले,
  • कृषि आधारित उद्योग,
  • वृहद सिचाई एवं नदी घाटी परियोजनायें,
  • बंजड भूमि व सूखा क्षेत्र विकास परियोजनाये,
  • इन्दिरा गांधी नहर परियोजना,
  • उद्योगों का विकास व उनका स्थान,
  • कच्चीसामग्री पर आधारित उद्योग,
  • खनिज आधारित उद्योग,
  • लघु एवं ग्रामोद्योग,
  • निर्यात सामग्री,
  • राजस्थानी हस्तकला,
  • आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था,
  • विभिन्न आर्थिक योजनाये,
  • विकास संस्थाये,
  • सहकारी आन् दोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थायें,
  • संविधान के 73 वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका ।
  • राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के सन्दर्भ मेंः
  • मध्यकालीन पृष्ठभूमि
  • सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन
  • स्वतंत्रता आन्दोलन व राजनैतिक जाग्रति
  • राजनैतिक एकता
  • बोलियों व साहित्य
  • संगीत, नृत्य व नाटक
  • धार्मिक विश्वास, लोक परम्परा, संत, कवि, वीर पुरुष, लोक देवता व लोक देविया
  • हस्तकला
  • मेले व त्यौहार, रीति रिवाज, पोषाक, आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के सन्दर्भ में।
  • कंप्यूटर की विशेषताएं
  • कंप्यूटर संगठन – RAM, ROM, फाइल सिस्टम, इनपुट/आउटपुट डिवाइसेस
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संबंध
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एमएस ऑफिस – वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट आदि।

Gram Vikas Adhikari Syllabus PDF Download

VDO Syllabus 2025Download
VDO Bharti 2025 Notification new gif iconClick Here
Get Updatenew gif iconJoin Whatsapp

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment