BSTC Pre Deled College Reporting 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने राजस्थान बीएसटीसी प्रथम राउंड काउंसलिंग का कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 26 जून 2025 जारी कर दिया गया है जिसमे लाखो विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित किए गए है। यदि आपको भी कॉलेज आवंटित हुआ है और आवंटित संस्था में प्रवेश के लिए इच्छुक हैं तो प्रवेश की प्रक्रिया के पूरी जानकारी आवश्यक है।
विद्यार्थी यहां राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज देख सकते हैं। इसके साथ ही बीएसटीसी कॉलेज मिलने के बाद क्या करना होगा? कितनी फीस जमा करने होगी? उसकी भी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
BSTC College Reporting 2025 Highlight
Event | Highlight |
---|---|
Nodal Agency | Vardhman Mahaveer Open University, Kota |
Exam | BSTC (Pre D.El.Ed) Exam 2025 |
Admission | Pre D.El.Ed |
Course Duration | 2 Year |
1st Counselling Last Date | 26 June 2025 |
Allotment Result | 26 June 2025 |
Reporting Last Date | 3 July 20225 |
Category | Latest Update |
Official Website | predeledraj2025.in |
Pre Deled College Reporting Last Date 2025
राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 26 जून 2025 को जारी कर दिया जाएगा इसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज अलॉट हुआ है वह 13,555/- शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर 27 जून 2025 से 03 जुलाई 2025 तक आवंटित शिक्षण संस्था में रिपोर्टिंग करवा सकता है।
बीएसटीसी प्री डीएलएड कॉलेज मिलने के बाद क्या करें?
राजस्थान बीएसटीसी प्रथम राउंड काउंसलिंग में जिनकी विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटित हो गया है उन्हें सबसे पहले बीएसटीसी की ऑफिशल वेबसाइट predeledraj2025.in पर लॉगिन करें। यदि लॉगिन के बाद अध्यापक शिक्षण संस्थान में कॉलेज अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होता है तो वंचित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें, और मांगी गई सभी सूचना को भरकर प्रवेश की शेष राशी रु. 13555/ का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। अभ्यर्थी ऑनलाइन फीस भुगतान 26 जून से 2 जुलाई 2025 तक कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी को स्वयं आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए जाना होगा जिसकी तिथि 27 जून से 3 जुलाई तक है।
अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे-
- कक्षा 10वीं और 12वीं मार्कशीट
- हस्तलिखित स्वघोषणा (PDF नीचे दी गई है)
- अभ्यर्थी का नवीन पासपोर्ट साईज फोटो
- वैध जाति प्रमाण (SC/ST/OBC/MBC/EWS Etc.) पत्र यदि लागू है तो
- मूल निवास / विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र
- सब कैटेगरी सर्टिफिकेट (विधवा/तलाकशुदा/परित्याक्ता/दिव्यान्गता/रक्षाकर्मी/पूर्व सैनिक आदि) यदि लागू हो तो।
यदि अभ्यर्थी के द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेज स्पष्ट नहीं है अथवा गलत अपलोड है तो अध्यापक शिक्षा संस्थान द्वारा उन दस्तावेजों को जांच के उपरान्त रिजेक्ट कर दिया जाएगा, जिन्हें अभ्यर्थी को काउंसलिंग पोर्टल पर लॉगिन करके पुन अपलोड करना होगा। रिपोर्टिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान द्वारा अभ्यर्थी के अपलोड किए गए दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों से सत्यापन किया जायेगा एवं सत्यापन के उपरान्त अध्यापक शिक्षा संस्थान द्वरा मूल दस्तावेज अभ्यर्थी को वापस लोटा दिए जाएंगे
जिन अभ्यर्थियों को दो काउंसलिंग आई डी (जनरल एवं संस्कृत/अल्पभाषा) की अलग अलग प्राप्त हुई है एवं उन अभ्यर्थियों ने अपनी दोनों काउंसलिंग आई डी का प्रयोग करते हुए अलग- अलग काउसलिंग करवाई है और उन्हें दोनो (जनरल एवं संस्कृत/अल्पभाषा) के शिक्षक शिक्षण संस्थानों में अलोटमेंट प्राप्त हुआ है ऐसे अभ्यर्थी अपनी पसंद के विषय जनरल एवं संस्कृत में से किसी एक ही विषय के संस्थान में अपनी रिपोर्टिंग प्रस्तुत करें। रिपोर्टिंग उपरान्त दूसरी काउंसलिंग आई डी स्वतः ही निरस्त मान ली जायेगी।
BSTC Pre Deled College Reporting Documents
राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज रिपोर्टिंग के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है-
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म (कॉलेज द्वारा देय)
- एप्लीकेशन फॉर्म (प्री डी.एल.एड)
- प्री डी.एल.एड मार्कशीट
- एडमिट कार्ड (प्री डी.एल.एड)
- काउंसलिंग शुल्क (3000/-) रसीद
- फीस बैंक चालान (13555/-) रसीद
- कॉलेज अलॉटमेंट लेटर
- 10वीं, 12वीं मार्कशीट
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- सब कैटिगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
- आधार कार्ड
- आवेदक द्वारा घोषणा पत्र
- महाविद्यालय नियमावली (₹50 के शपथ पत्र पर- कॉलेज द्वारा देय)
- 4 पासपोर्ट साइज
अभ्यर्थियों को सभी दस्तावेजों को इसी क्रम में दो फोटोकॉपी के साथ जमा करवाना होगा।
Important Links
हस्तलिखित स्वघोषणा (Handwritten self-declaration) | Download |
BSTC College Allotment Result ![]() | Click Here |