Last updated:
Follow Us
BSTC (Pre Deled) Counselling 2025

Rajasthan BSTC (Pre Deled) Counselling 2025: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने राजस्थान BSTC (Pre Deled) काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बीएसटीसी 2025 का रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी कर दिया जाएगा। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 15 जून से शुरू कर दी जाएगी।

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया और 1st राउंड, 2nd राउंड, 3rd राउंड काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल नीचे दिया गया है।

Rajasthan BSTC (Pre Deled) Counselling 2025

EventHighlight
Nodal AgencyVardhman Mahaveer Open University, Kota
ExamBSTC (Pre D.El.Ed) Exam 2025
AdmissionPre D.El.Ed
Course Duration2 Year
Counselling Start15 June 2025
Counselling modeOnline
1st College Allotment26 June 2025
CategoryLatest Update
Official Websitepredeledraj2025.in

Rajasthan Pre Deled Counselling Date 2025

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा के द्वारा जारी किए गए बीएसटीसी 2025 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार बीएसटीसी फर्स्ट राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 15 जून से 23 जून तक की जाएगी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 26 जून 2021 को जारी की जाएगी।

बीएसटीसी काउंसलिंग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण का शेड्यूल नीचे तालिका में देख सकते हैं-

🥇BSTC 1st Round Counselling

इस चरण में अभ्यर्थियों को पंजीयन और विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा। 1st आवंटन की सूची 26 जून को आएगी। आवंटित संस्थानों में रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ सत्यापन 27 जून से 3 जुलाई तक होगा। अंतिम रूप से प्रोविजनल प्रवेश पर्ची 4 जुलाई तक प्राप्त की जा सकेगी।

क्रमांकविवरणनिर्धारित तिथि
1काउंसलिंग पंजीकरण से पूर्व ₹200 शुल्क का ऑनलाइन भुगतान15 जून 2025 (रविवार) से 23 जून 2025 (सोमवार) तक
2₹3000 काउंसलिंग शुल्क का भुगतान एवं कॉलेज विकल्प भरना15 जून 2025 (रविवार) से 23 जून 2025 (सोमवार) तक
3प्रथम चरण आवंटन सूची जारी26 जून 2025 (बुधवार)
4चयनित अभ्यर्थियों द्वारा ₹13,555/- शुल्क का ऑनलाइन भुगतान26 जून 2025 से 02 जुलाई 2025 तक
5अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर शिक्षण संस्था में रिपोर्टिंग27 जून 2025 से 03 जुलाई 2025 तक
6संस्था द्वारा दस्तावेज सत्यापन एवं पोर्टल पर प्रवेश की पुष्टि27 जून 2025 से 03 जुलाई 2025 तक
7संस्था द्वारा अभ्यर्थी को भौतिक रूप से प्रवेश देना27 जून 2025 से 04 जुलाई 2025 तक
8अपवर्ड मूवमेंट हेतु ऑनलाइन आवेदन04 जुलाई 2025 से 05 जुलाई 2025 तक
9अपवर्ड मूवमेंट का परिणाम जारी07 जुलाई 2025 (सोमवार)
10अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि07 जुलाई 2025 से 09 जुलाई 2025 तक

🥈 BSTC 2nd Round Counselling

द्वितीय चरण काउंसलिंग पहले चरण के बाद खाली रह गई सीटों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। इस चरण की अलॉटमेंट सूची 13 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। इसके तहत चयनित अभ्यर्थी 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके बाद 14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन और रिपोर्टिंग करनी होगी।

ActivityDate
2nd Allotment List13-07-2025
Fee Payment (₹13555)14-07-2025 to 18-07-2025
Reporting at Institute14-07-2025 to 19-07-2025
Document Verification by Institute14-07-2025 to 19-07-2025
Provisional Admission Slip Download14-07-2025 to 19-07-2025

🥉BSTC 3rd Round Counselling

यदि द्वितीय चरण के बाद भी कुछ सीटें खाली रहती हैं, तो तृतीय चरण काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। तीसरी अलॉटमेंट सूची 22 जुलाई 2025 को जारी होगी, जिसमें चुने गए अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी। चयनित अभ्यर्थियों को 22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसके उपरांत, 22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक संबंधित संस्थान में दस्तावेज सत्यापन और रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी होगी।

ActivityDate
3rd Allotment List
Fee Payment (₹13555)
Reporting at Institute
Document Verification by Institute
Provisional Admission Slip Download

BSTC 2025 Counselling Schedule

Event Link
Pre Deled Counselling Schedule new gif iconDownload
BSTC Result new gif iconClick Here
College Allotment ResultSoon
Get Latest UpdateClick Here

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp
Telegram
Telegram