Published :
Follow Us
BSTC Upward Movement 2025

Rajasthan BSTC Upward Movement 2025: वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रथम कॉलेज आवंटन लिस्ट जारी करने के बाद रिपोर्टिंग कर चुके अभ्यर्थियों के लिए अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया 14 जुलाई 2025 से शुरू कर दी गई है।

अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक की सहायता से बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट 20 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। जिन भी अभ्यर्थियों को अपवर्ड मूवमेंट में कॉलेज आवंटित होता है उन्हें 23 जुलाई तक रिपोर्टिंग करवानी होगी। इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं

Rajasthan BSTC Upward Movement 2025: Highlight

EventHighlight
Nodal AgencyVardhman Mahaveer Open University, Kota
ExamBSTC (Pre D.El.Ed) Exam 2025
AdmissionPre D.El.Ed
Course Duration2 Year
Upward Start14 July 2025
Upward Result20 July 2025
CategoryLatest Update
Official Websitepredeledraj2025.in

बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट क्या होता है?

जो विद्यार्थी राजस्थान BSTC काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं, उनके मन में एक सवाल जरूर आता है – “अपवर्ड मूवमेंट” क्या है? अगर किसी अभ्यर्थी को प्रथम राउंड की काउंसलिंग में कोई कॉलेज अलॉट हो गया है और उसने उस कॉलेज में जाकर रिपोर्टिंग भी करवा दी है, लेकिन वह कॉलेज उसकी पहली पसंद (First Choice) नहीं है, तो वह अपवर्ड मूवमेंट का विकल्प चुन सकता है।

अपवर्ड मूवमेंट का मतलब है, आपको आपकी पहली पसंद (या उससे ऊपर की कोई पसंद) का कॉलेज मिल सकता है, अगर वहां सीट खाली होती है। इसका फायदा यह है कि आप पहले से अलॉट हुए कॉलेज की सीट को छोड़ने की जरूरत नहीं है। अगर ऊपर वाला कॉलेज मिल गया तो सीधे वहां प्रवेश ले सकते हैं, और अगर नहीं मिला तो आपकी पुरानी सीट सुरक्षित रहती है।

बीएसटीसी (Pre Deled) अपवर्ड मूवमेंट कब होगा?

राजस्थान बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट 14 जुलाई से शुरू कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 17 जुलाई 2025 है। अभ्यर्थी प्री-डीएलएड 2025 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपवर्ड मूवमेंट कर सकते हैं। इसमें केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्हें प्रथम आवंटन सूची में कॉलेज आवंटित हुआ है और रिपोर्टिंग करवाई है।

EventImportant Date
Upward Start Date14 July 2025
Upward Last Date17 July 2025
Upward Result20 July 2025
Upward College Reporting 21 to 23 July 2025

BSTC Upward Movement कैसे करना है? देखे प्रक्रिया

अपवर्ड मूवमेंट करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • अपवर्ड मूवमेंट हेतु अभ्यर्थी सर्वप्रथम वेबसाइट पर उपलब्ध अपवर्ड मूवमेंट लिंक पर क्लिक करें तत्पश्चात अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी भरकर पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन के उपरांत अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट हेतु सहमति प्रदान और Send OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी सबमिट करें।
  • इस प्रकार से आप बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट करवा सकते हैं।

BSTC Upward Movement Result

बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 20 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। अपवर्ड मूवमेंट के उपरान्त आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में दिनांक 21.07.2025 से 23.07.2025 तक व्यक्तिशः रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है। व्यक्तिशः रिपोर्टिंग नहीं करने की स्थिति में अथवा रिपोर्टिंग के समय अभ्यर्थी से सम्बंधित समस्त आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में अभ्यर्थी का सीट आवंटन निरस्त कर दिया जायेगा एवं उचित कार्यवाही की जाएगी।

Important Link

EventLink
Upward FormClick Here
Upward NoticeClick Here

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp
Telegram
Telegram