Last updated:
Follow Us
High Coart 4th Grade Vacancy 2025 Syllabus

High Court 4th Grade Vacancy 2025 Syllabus: राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (4th Grade) के 5670 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सिलेबस का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योकि राजस्थान हाई कोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी करने के साथ High Court 4th Grade Vacancy Syllabus और परीक्षा पैटर्न भी जारी कर दिया है।

यहां हमने राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से 4th ग्रेड भर्ती के लिए जारी किये नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही नीचे दिए लिंक से High Court 4th Grade Syllabus PDF Download कर सकते है।

High Court 4th Grade Vacancy Syllabus 2025: Highlight

EventOverview
Exam NameRajasthan High Court 4th Grade Exam 2025
Mode of ExamOffline
Total Post5670 Post
Exam DateTo be Announced
Negative MarkingNo
Exam Duration2 Hours
Selection ProcessWritten Exam , Interview
ArticleHigh Court 4th Grade Syllabus 2025
Recruitment UpdateClick Here

Rajasthan High Court 4th Grade Syllabus and Exam Pattern

कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा पहले ही राजस्थान फोर्थ ग्रेड भर्ती के बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके बाद राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर की ओर से भी 4th ग्रेड भर्ती के 5670 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए भी बड़ा मौका है जो RSSB फोर्थ ग्रेड भर्ती में आवेदन करने से चूक गए हैं। हाई कोर्ट फॉर ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन 27 जून से 26 जुलाई तक किए जाएंगे।

राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको अभी से इसके सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी को शुरू कर देना चाहिए। RHC 4th ग्रेड भारती सिलेबस और परीक्षा पैटर्न नीचे विस्तार पूर्वक किया गया है।

High Court 4th Grade Exam Pattern 2025

राजस्थान हाई कोर्ट 4th ग्रेड भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमे 85 अंक के कुल 85 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। बता दें कि हाई कोर्ट फोर्थ ग्रेड भर्ती में नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा, इंटरव्यू 15 अंकों का होगा। इस प्रकार कुल चयन मेरिट 100 अंकों पर आधारित होगी।

लिखित परीक्षा विवरण
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य हिंदी5050
सामान्य अंग्रेज़ी1010
राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां2525
लिखित परीक्षा कुल85 प्रश्न85 अंक
साक्षात्कार विवरण
चरणअंक
व्यक्तिगत मूल्यांकन (साक्षात्कार)15
कुल अंक (लिखित + साक्षात्कार)100 अंक

High Court 4th Grade Vacancy Syllabus in Hindi

राजस्थान हाई कोर्ट श्रेणी कर्मचारी भर्ती सिलेबस में सामान्य हिंदी सामान्य अंग्रेजी और राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां विषय सम्मिलित किए गए है इनमे से कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। टॉपिक वाइज सिलेबस नीचे देख सकते हैं-

सामान्य हिन्दी

  • सर्वनाम
  • संज्ञा
  • समास
  • विशेषण
  • क्रिया
  • पर्यायवाची शब्द
  • संधि
  • शब्द शुद्धि
  • विलोम शब्द
  • काल
  • कहावतें
  • वाक्य शुद्धि
  • एक अर्थ वाले शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • व्यंजन इत्यादि।
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ

सामान्य अंग्रेज़ी

  • Articles
  • Tenses
  • Active & passive-Voice
  • Modals (Command, Request, Permission, probability, Obligation)
  • Direct & indirect Speech
  • Synonyms
  • One word
  • Antonyms
  • Gender
  • Verb, Editing & Omission
  • Adjective
  • Complex & compound sentences
  • Arrangement of sentence
  • Vocabulary.

राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां

  • राजस्थानी लोकोक्तियाँ
  • राजस्थानी बोलियां
  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति
  • राजस्थान के त्योहार
  • राजस्थानी मुहावरे
  • राजस्थानी पहनावा
  • राजस्थानी कहावतें
  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल
  • राजस्थानी वेशभूषा
  • राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्ति
  • राजराजनीत लोकगीत एवं लोक नृत्य।
  • राजस्थान के लोक देवी – देवता
  • राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार
  • राजस्थान के मेले

Rajasthan High Court 4th Grade Syllabus PDF

EvetLink
HCRAJ Group D Syllabus PDF (Old)Download
HCRAJ Group D Syllabus PDF (New)Download
Rajasthan High Court Group D BhartiClick Here
Official WebsiteClick Here

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment