Published :
Follow Us
IGNOU June Admit Card 2025

IGNOU Hall Ticket June 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) के द्वारा IGNOU June TEE 2025 की परीक्षा 12 जुलाई से लेकर 19 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी छात्र IGNOU June Admit Card जारी होने का इंतजार कर रहे हैं उन सभी के लिए बड़ी खबर है।

इग्नू जून 2025 के हॉल टिकट परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किये जायेंगे। हॉल टिकट जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अलॉटमेंट नंबर के जरिये अपने एडमिट डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया, डायरेक्ट लिंक और सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देखें।

IGNOU Hall Ticket June 2025: Highlight

Examination NameIGNOU TEE June 2025
Nodal AgencyIndira Gandhi National Open University (IGNOU)
Exam ModeOffline
Exam Start Date12 June 2025
Exam End Date19 July 2025
Exam TimingMorning Shift: 10:00 AM – 1:00 PM
Evening Shift: 2:00 PM – 5:00 PM
Admit Card Release4 June 2025
Official Websitewww.ignou.ac.in

IGNOU June 2025 Admit Card Release Date

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की ओर IGNOU TEE June 2025 Hall Ticket जारी करने को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। यूनिवर्सिटी ने टी.वी. चैनल के माध्यम से सूचना दी है कि IGNOU June 2025 हॉल टिकट, परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जारी कर दिए जाएंगे।

आप सभी को पता होगा कि IGNOU June 2025 की परीक्षा 12 जून से शुरू होने जा रहे हैं और एडमिट कार्ड के एक सप्ताह पहले जारी किए जाने है। ऐसे में उम्मीद है की इग्नू जून 2025 के हॉल टिकट 4 जून को जारी कर दिए जायेंगे।

IGNOU June 2025 Exam Date

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा किये गए नई डेट शीट के अनुसार, जून 2025 की टर्म एंड परीक्षाएं 12 जून से 19 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में होंगी।

ShiftTime
Morning Shift10:00 AM – 01:00 PM
Evening Shift02:00 PM – 05:00 PM

How to Download IGNOU Hall Ticket June 2025

  1. सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर मौजूद “Hall Ticket for June 2025 TEE” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना ‘Enrollment Number’ दर्ज करें और ‘Programme’ चुनें।
  4. फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  5. आपकी स्क्रीन पर Admit Card दिखाई देगा।
  6. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले लें।

Important Link

Admit CardLink-1 | Link-2
Get Latest Update new gif iconJoin Whatsapp

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

1 thought on “IGNOU Hall Ticket June 2025 Download @ignou.ac.in”

Leave a Comment