Last updated:
Follow Us
Rajasthan Jail Prahari Result

Rajasthan Jail Prahari Result 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 12 अप्रैल 2025 को राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है सभी के लिए बड़ी आ चुकी है। यहां आप राजस्थान जेल प्रहरी का रिजल्ट कब आएगा? और रिजल्ट को लेकर सभी लेटेस्ट अपडेट देख सकते है।

जेल प्रहरी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट  rssb.rajasthan.gov.in के रिजल्ट सेक्शन से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक और नीचे दिया गया है।

RSSB Jail Parhari Result 2025: Highlight

Exam NameJail Parhari Exam 2025
Recruitmet BoardRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Exam Date12 April 2025
Answer Key Release8 May 2025
Appearing candidateApproxe 6 Lakh
Exam ModeOffline
Result ModeOnline
Result StatusAnnounced Soon
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट 2025 लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट जारी करने की दिनांक की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक राजस्थान जेल प्रहरी का रिजल्ट अक्टूबर 2025 में जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रिजल्ट जुलाई माह में जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट के बाद मेरिट सूची में शामिल सभी उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

Rajasthan Jail Prahari Cut Off Marks 2025

यहां पर विभिन्न श्रेणियों के लिए अपेक्षित कट-ऑफ अंक दिए गए हैं, जो परीक्षा विश्लेषण और पिछले वर्षों के रुझानों के आधार पर अनुमानित किए गए हैं:

CategoryCut Off Marks (Expacted)
सामान्य (General)250 – 270
ओबीसी (OBC)240 – 260
ईडब्ल्यूएस (EWS)235 to 245
एससी (SC)220 to 230
एसटी (ST)215 to 225

सामान्य (General) वर्ग के लिए 250 से 270 अंकों के बीच कट-ऑफ रहने की संभावना है। ओबीसी (OBC) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 240 से 260 अंक रह सकती है। ईडब्ल्यूएस (EWS) श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए अनुमानित कट-ऑफ 235 से 245 अंक के बीच हो सकती है। एससी (SC) वर्ग के लिए 220 से 230 अंकों के आसपास कट-ऑफ रहने की उम्मीद है। वहीं एसटी (ST) श्रेणी के लिए संभावित कट-ऑफ 215 से 225 अंक के बीच रह सकती है।

Rajasthan Jail Prahari Result 2025 कैसे चेक करें?

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी गई आसान प्रक्रिया फॉलो करें-

  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद Candidate Corner सेक्शन में दिए गए Result विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब दी गयी रिजल्ट लिस्ट में Prahari 2024 : Result लिंक को चुनें।
  • क्लिक करते ही रिजल्ट की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • PDF खोलने के बाद आप उसमें अपना रोल नंबर देख सकते हैं।

इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक से आप सीधे ही जेल प्रहरी रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Jail Prahari Result Link PDF Download

Result DownloadTo be Announced Soon
Get Latest Update Join Whatsapp

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment