Published :
Follow Us
Rajasthan VDO Bharti

Rajasthan VDO Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आज 17 जून 2025 को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी के कुल 850 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 683 और अनुसूचित क्षेत्र के 167) पद शामिल है ।

विद्यार्थी नीचे दी गई VDO भर्ती 2025 के लिए आवेदन हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, आवेदन फॉर्म और भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बाद ही आवेदन जमा करें।

Rajasthan VDO Bharti 2025 Highlight

RecruitmentRajasthan VDO Recruitment 2025
Organization Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NameVillage Development Officer
Salaryapproximately INR 24,380
Total Posts850
Job Location All Rajasthan
Notification DateMay 2025 Last Week
Apply ModeOnline
Job Category Govt Job
Official Website rsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan VDO Vacancy 2025 Notification

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी वैकेंसी 2025 का नोटिफिकेशन 17 जून को जारी किया गया है। इस भर्ती का आयोजन ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर होगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जून से लेकर 18 जुलाई 2025 तक भरे जा सकते हैं।

Educational Qualification

इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, जो ‘O’ लेवल, COPA/DPCS, कंप्यूटर साइंस/एप्लीकेशन में डिप्लोमा, या RS-CIT जैसे कोर्स से प्रमाणित हो। इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ भी आवश्यक है।

यदि पद पंचायत सहायक के लिए है, तो उम्मीदवार का उसी ग्राम पंचायत का स्थायी निवासी और मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है, अन्यथा चयन मान्य नहीं होगा।

योग्यताविवरण
शैक्षणिक योग्यतास्नातक या समकक्ष डिग्री (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से)
कंप्यूटर योग्यताO लेवल / COPA / DPCS / कंप्यूटर डिप्लोमा / RS-CIT
भाषा ज्ञानदेवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
विशेष शर्त (पंचायत सहायक पद)संबंधित ग्राम पंचायत का निवासी होना और वहीं की मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक

📌 नोट: ग्राम विकास अधिकारी 2025 को CET में शामिल किया गया है। समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर 2025 की पात्रता परीक्षा में योग्य अभ्यर्थी उक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

Age Limit

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

Selection Process

ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Application Fees

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में आवेदन करने के लिए एकबारीय पंजीयन (OTR) अनिवार्य है। यदि आवेदक ने OTR शुल्क जमा नहीं किया है, तो उन्हें SSO ID से लॉगिन कर One Time Registration विकल्प पर जाकर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

CategoryOTR Fees
सामान्य (अनारक्षित) अभ्यर्थीरु. 600/-
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थीरु. 400/-
दिव्यांगजनरु. 400/-

Rajasthan VDO Vacancy 2025 Last Date

EventDate
Notification17 June 2025
Application form start19 June 2025
Application form Last Date18 July 2025
Exam Date31 August 2025
Admit Card Release Date26 July
ResultUpdate Soon

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सेलरी

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत ₹35,400 से प्रारंभिक वेतन मिलता है। प्रशिक्षण अवधि में नियमानुसार निर्धारित मानदेय देय होगा। कुल वेतन में महंगाई भत्ता, HRA आदि जोड़कर ₹50,000/- तक मासिक वेतन हो सकता है।

Rajasthan VDO Syllabus and Exam Pattern

विषयप्रश्नों संख्याकुल अंकसमय
सामान्य ज्ञान (सामान्य हिंदी, अंग्रेजी)
गणित
सामान्य ज्ञान
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन
राजस्थान का इतिहास और संस्कृति
दैनिक कंप्यूटर ज्ञान
कुल160 प्रश्न200 अंक03:00 घंटे
  • सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
  • सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी फॉर्म कैसे भरें?

यदि आप उपरोक्त दी गई सभी योग्यताओं को पूरा करते हैं और आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आवेदन प्रारंभ होने के बाद नीचे दिए गए प्रक्रिया को देखकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले गूगल पर ssorajasthangov.com सर्च करे और वेबसाइट को खोले।
  • Login to RajSSO पर क्लिक करे और अपना SSO ID और Password डालकर लॉगिन करे।
  • SSO Portal पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal को खोले।
  • रिक्रूटमेंट पोर्टल में Ongoing Recruitment के सेक्शन में VDO 2025 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
notification Created with Sketch. यदि आपने OTR (One Time Registration) नहीं कर रखा है तो सबसे पहले ‘One Time Registration’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। OTR करने के बाद ही आप ‘Apply’ कर सकते हैं। RSMSSB Apply Form

अब आपकी स्क्रीन पर राजस्थान VDO भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी को भरना होगा-

  • Basic Details
  • Personal Details
  • Qualification and Experience
  • Identification & Enclosure
  • Preference etc.
RSMSSB Application Form Process
  • इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू खुलेगा। सभी जानकारी को देख लेना है। यदि सभी जानकारी सही है तो ‘Final Submit’ बटन पर क्लिक करें।
प्रीव्यू एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती है तो ‘Update’ बटन पर क्लिक करके उसे सही कर ले। ‘Final Submit’ के बाद त्रुटि सुधार संभव नहीं है। हालांकि बाद में आवेदन फार्म त्रुटि सुधार के लिए लिए विभाग द्वारा अलग से समय दिया जाएगा।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद VDO Bharti Application Form का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित अपने पास रख ले।

इस प्रकार से आप घर बैठे VDO भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रारंभ होने के बाद आवेदन लिंक नीचे उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Important Links

VDO Bharti 2025 Notification Download
VDO Bharti Apply Link new gif iconApply Now
VDO Vacancy Syllabus new gif iconDownload
Latest UpdateWhatsapp | Telegram

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp
Telegram
Telegram