Published :
Follow Us
Deputy Jailor Exam City

RPSC Deputy Jailor Exam City 2025: राजस्थान डिप्टी जेलर भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम तिथि और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 13 जुलाई 2025 को आयोजित होने जा रही डिप्टी जेलर परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी 6 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई है।

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल से एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 जुलाई 2025 को जारी होंगे। एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक के नीचे दिया गया है।

RPSC Deputy Jailor Exam City 2025: Highlight

Exam NameRPSC Deputy Jailor Exam 2025
Board NameRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Total Post73
Exam ModeOffline (OMR Based)
Exam Date13 July 2025
Exam City Release06 July 2025
Admit Card Release Date10 July 2025
CategoryAdmit Card
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Deputy Jailor Exam Date 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा कारागार विभाग में डिप्टी जेलर के 73 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती परीक्षा का का आयोजन करेगा। परीक्षा 13 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक (प्रश्न पत्र प्रथम) एवं दोपहर 2:00 बजे से 5:30 बजे तक (प्रश्न पत्र द्वितीय) आयोजित की जाएगी।

PaperExam DateExam Time
Paper I13 July 2025 9:00 AM – 12:00 PM
Paper II13 July 2025 2:00 PM – 5:30 PM

Deputy Jailor Exam City and Admit Card

आरपीएससी डिप्टी जेलर परीक्षा के लिए परीक्षा जिला (Exam City) की जानकारी दिनांक 6 जुलाई 2025 से SSO पोर्टल पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिनांक 10 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे जिसे आयोग की वेबसाइट एवं SSO Portal से डाउनलोड कर सकते हैं।

EventDate
Exam City Release Date06 July 2025
Admit Card Release Date10 July 2025

राजस्थान डिप्टी जेलर 2024 परीक्षा शहर (Exam City) जानने की प्रक्रिया

  • RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssbrajasthans.com पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद “Quick Links” सेक्शन में से “Rajasthan Recruitment Portal” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी SSO ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन करें।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद State Recruitment Portal का डैशबोर्ड खुलेगा।
  • यहां “Notifications” सेक्शन में जाएं और “Click here to know your District Location Deputy Jailor-2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे कि: एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी एग्जाम सिटी (District Exam Location) स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

Important Link

Exam City Check Exam City
Admit Card Download Admit Card (Soon)
Press Not for Exam City and Admit Card Download
Get Latest UpdateJoin Whatsapp

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment