Published :
Follow Us
SSC CGL Recruitment 2025

SSC CGL Recruitment 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2025 नोटिफिकेशन कुल 14582 पदों पर SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जून से शुरू कर दिए गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 है।

एसएससी सीजीएल वेकेंसी 2025 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं। एसएससी सीजीएल ऑनलाइन अप्लाई और नोटिफिकेशन पीडीएफ का लिंक नीचे दिया गया है।

SSC CGL Recruitment 2025 Highlight

EventHighlight
RecruitmentSSC CGL Recruitment 2025
Organization Staff Selection Commission
Post NameCombined Graduation Level (CGL)
Total Posts14582
Job Location All India
Notification Date9 June 2025
Apply ModeOnline
Apply Last Date4 July 2025
Official Website hcraj.nic.in

SSC CGL Vacancy 2025 Qualification

एसएससी सीजीएल वेकेंसी 2025 आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार से हैं-

Education Qualification

SSC CGL 2025 में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। सभी पदों के लिए न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) है ।कुछ विशेष पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता आवश्यक है, जैसे:

पद का नामआवश्यक योग्यता
सभी सामान्य पदकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
Junior Statistical Officer (JSO)12वीं में गणित में 60% अंक या स्नातक में सांख्यिकी (Statistics) एक विषय के रूप में
Statistical Investigator Grade-IIस्नातक डिग्री जिसमें सभी वर्षों/सेमेस्टर में सांख्यिकी विषय शामिल हो

Age Limit

एसएससी सीजीएल में आयु सीमा पदवार अलग-अलग निर्धारित की गई है। आयोग की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

पद का नामयोग्यताआयु सीमा
Assistant Section Officer (CSS, Railways, MEA, AFHQ आदि)स्नातक20 से 30 वर्ष
Assistant Section Officer (IB, MEITY आदि)स्नातक18 से 30 वर्ष
Inspector of Income Taxस्नातक18 से 30 वर्ष
Inspector (Central Excise, Preventive Officer, Examiner – CBIC)स्नातक18 से 30 वर्ष
Assistant Enforcement Officer (ED)स्नातक18 से 30 वर्ष
Sub-Inspector (CBI)स्नातक20 से 30 वर्ष
Inspector (Posts)स्नातक18 से 30 वर्ष
Inspector (Central Bureau of Narcotics)स्नातक18 से 30 वर्ष
Divisional Accountant (C&AG)स्नातक18 से 30 वर्ष
Executive Assistant (CBIC)स्नातक18 से 30 वर्ष
Research Assistant (NHRC)स्नातक18 से 30 वर्ष
Sub-Inspector (NIA)स्नातक18 से 30 वर्ष
Sub-Inspector / Junior Intelligence Officer (NCB)स्नातक18 से 30 वर्ष
Junior Statistical Officer (JSO)स्नातक + 12वीं में गणित में 60%
या स्नातक में सांख्यिकी विषय
18 से 32 वर्ष
Statistical Investigator Grade-IIस्नातक जिसमें तीनों वर्ष सांख्यिकी विषय हो18 से 30 वर्ष
Auditor (C&AG, CGDA, अन्य विभाग)स्नातक18 से 27 वर्ष
Accountant / Junior Accountant (CGDA, अन्य विभाग)स्नातक18 से 27 वर्ष
Postal Assistant / Sorting Assistantस्नातक18 से 27 वर्ष
Senior Secretariat Assistant / UDCस्नातक18 से 27 वर्ष
Senior Administrative Assistant (MES)स्नातक18 से 27 वर्ष
Tax Assistant (CBDT, CBIC)स्नातक18 से 27 वर्ष
Sub-Inspector (CBN)स्नातक18 से 27 वर्ष

SSC CGL Vacancy 2025 Application Fees

SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए निम्न प्रकार से है। कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट प्रदान की गई है।

CategoryApplication Fee
सामान्य वर्ग (General)₹100/-
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)₹100/-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)₹100/-
SC, ST, PwBD, Ex-Servicemen, महिला उम्मीदवार (सभी वर्ग)₹0 /-

SSC CGL Selection Process

SSC CGL 2025 परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों (Tiers) में आधारित होगा:

  1. Tier-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) – सभी पदों के लिए अनिवार्य
  2. Tier-II: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) –
    • सभी पदों के लिए Paper-I अनिवार्य
    • कुछ विशेष पदों (JSO, Statistical Investigator आदि) के लिए Paper-II

अंतिम चयन Tier-I व Tier-II में प्राप्त अंकों के आधार पर, पोस्ट प्रेफरेंस और योग्यता के अनुसार होगा। कुछ पदों के लिए स्किल टेस्ट / DEST / फिजिकल टेस्ट भी जरूरी होगा (जैसे – Tax Assistant, CBI, NIA, आदि)।

SSC CGL 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates Table)

कार्यक्रम/घटनातिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू09 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि04 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि05 जुलाई 2025
आवेदन सुधार विंडो (Correction Window)09 से 11 जुलाई 2025
टियर-I परीक्षा (CBT)13 से 30 अगस्त 2025
टियर-II परीक्षा (CBT)दिसंबर 2025

SSC CGL 2025 Exam Pattern 2025

SSC CGL Tier-I Exam Pattern:

अनुभाग (Section)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
A. सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क (Reasoning)2550
B. सामान्य ज्ञान (General Awareness)2550
C. गणितीय अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)2550
D. अंग्रेज़ी भाषा (English Comprehension)2550
कुल100200
  • समय: 60 मिनट(PwBD: 80 मिनट)
  • नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की कटौती।

SSC CGL Tier-II Exam Pattern:

Tier-II में कुल 2 पेपर होंगे – सभी के लिए Paper-I और कुछ पदों के लिए Paper-II

Paper-I (सभी पदों के लिए जरूरी):

अनुभागविषयप्रश्नअंकसमय
Section-IA: गणितीय योग्यता (Maths)30901 घंटा
B: तर्कशक्ति एवं बुद्धिमत्ता (Reasoning)30901 घंटा
Section-IIA: अंग्रेजी भाषा (English)451351 घंटा
B: सामान्य ज्ञान (GK)25751 घंटा
Section-IIIकंप्यूटर ज्ञान (Computer)206015 मिनट
Section-IV (Session-II)डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST)1 कार्ययोग्यता आधारित15 मिनट

Paper-II (केवल JSO व Statistical Investigator के लिए) :-

विषयप्रश्नअंकसमय
सांख्यिकी (Statistics)1002002 घंटे
  • Tier-I केवल स्क्रीनिंग के लिए है, अंतिम मेरिट में Tier-II के अंक जोड़े जाएंगे।
  • कुछ पदों के लिए Data Entry Skill Test (DEST) और Computer Proficiency Test (CPT) जरूरी है, लेकिन यह केवल क्वालिफाइंग नेचर के होते हैं।
  • Physical Standard/Tests कुछ पदों जैसे- CBI, NIA, CBN आदि के लिए जरूरी हैं।

Physical Standard Test (PST) और Physical Efficiency Test (PET) विवरण:

🔹 For Sub-Inspector in CBI, NIA, NCB, etc.:

श्रेणीपुरुषमहिला
लंबाई165 सेमी (CBI)150 सेमी (CBI)
सीना76 सेमी (विस्तार योग्य)लागू नहीं
दौड़1000 मीटर – 4 मिनट में800 मीटर – 5 मिनट में
ऊंची कूद3.5 फीट3 फीट
लंबी कूद12.5 फीट9 फीट

How to Apply SSC CGL Vacancy 2025

  1. SSC की वेबसाइट (ssc.gov.in) या MySSC ऐप पर पंजीकरण करें।
  2. OTP से रजिस्टर्ड पंजीकरण (OTR) पूरा करें।
  3. लॉगिन के बाद फॉर्म में विवरण भरें।
  4. फोटोग्राफ़ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  5. केंद्र, वर्ग, पद व दस्तावेज चुनें।
  6. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  7. फॉर्म जमा करें और प्रिंट आउट लें।
  8. सुधार अवधि के दौरान आवश्यक संशोधन करें।

SSC CGL Recruitment 2025 Notification

SSC CGL Recruitment 2025 NotificationClick Here
Apply LinkApply Now
Official WebsiteClick Here

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp
Telegram
Telegram