Published :
Follow Us
JET Result 2025

Rajasthan JET Result 2025: जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (JET) 2025 की परीक्षा 29 जून 2025 को स्वामी केशवानंद राजस्थान एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बीकानेर के द्वारा ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की गयी है। परीक्षा आयोजन के बाद 4 जुलाई 2025 को आंसर-की जारी कर दी गई है।

जेट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी अब राजस्थान जेट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बता दे की SKRAU, बीकानेर ने रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी है। जेट 2025 रिजल्ट 16 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा जिसे ऑफिशल वेबसाइट jetskrau2025.com पर लॉगिन कर रिजल्ट चेक कर सकते है। रिजल्ट डेट, रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया, काउंसलिंग से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है।

JET Result 2025 – Highlight

University SKRAU, Bikaner
Exam NameJET (Joint Entrance Test)
Exam Date29 June 2025
Exam ModeOffline
Result StausRelease Soon
Result Download LinkGiven in the Below
Official Websitejetskrau2025.com

JET 2025 Result Date

बी.एससी. (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, फूड न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स, कम्युनिटी साइंस/होम साइंस, बी.एफ.एससी. फिशरीज साइंस, बी.टेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) एवं बी.टेक (फूड टेक्नोलॉजी) में प्रवेश के लिए JET (Joint Entrance Test) 2025, 29 जून 2025 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक आयोजित कर ली गयी है।

जेट 2025 की ऑफिशियल आंसर की 4 जुलाई 2025 को जारी की गई है वह रिजल्ट 16 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा।

JET Counselling Date 2025

रिजल्ट जारी होने के बाद जेट 2025 ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए विकल्प फॉर्म 28 जुलाई से शुरू कर दिए जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 है। काउंसलिंग के बाद फर्स्ट एलॉटमेंट लिस्ट 12 अगस्त 2025 को जारी कर दी जाएगी।

Event DescriptionDate
Opening of Option Form for Main Online Counselling28.07.2025
Last date for depositing the Online Option Form fee04.08.2025
Display of 1st Provisional Allotment List12.08.2025
Last date for accepting allotment and depositing the fee or submitting request for upward assessment (Online)16.08.2025
Display of 2nd Provisional Allotment List19.08.2025
Last date for accepting allotment and depositing the fee or submitting request for 2nd upward assessment (Online)21.08.2025
Display of 3rd Provisional Allotment List24.08.2025
Last date for accepting allotment and depositing fee (Online)26.08.2025
Reporting with original documents in respective College29.08.2025 and 30.08.2025

राजस्थान जेट 2025 रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट jetskrau2025.com पर जाएं।
  • अपना Username और Password डालें।
  • दिए गए कैप्चा कोड डालकर “Sign In” बटन पर क्लिक करें।
  • यहां दिए गए Print Scire Card के लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन नंबर डाले और Show Score Card बटन पर क्लिक करें।
  • आपका जेट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • रिजल्ट को चेक करें और इसका प्रिंटआउट निकल कर रख ले।

JET Result Download Link

EventLink
JET Result Link Active 16 July 2025
Official Sitejetskrau2025.com

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and govt jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajasthan4thgrade.com website since 2025.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp
Telegram
Telegram